Uttarakhand News - बाइक स्टंट करने वाले हो जाएं सावधान, ब्लागर भी रखें इस बात का खास ध्यान 
 

 | 

Uttarakhand News - आज के समय में युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में रील्स बनाने के चक्कर में बाइक पर नए - नए करतब और स्टंट दिखा रही है। उत्तराखंड में अगर बाइक पर ज़रा सा भी टशन दिखाने की कोशिश करी तो सावधान हो जाए। ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है। स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान करते हुये उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा।


बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक ब्लागर ने यू-ट्यूब पर वीडियो डाला कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती उसने नंबर प्लेट भी नहीं लगाई हुई है, पुलिस को जो बिगाड़ना है बिगाड़ ले। जब इस पोस्ट को एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने देखा तो उन्होंने ब्लाग बनाने के चक्कर में आमजन की जिंदगी को खतरे में डालने वाले ब्लागर के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के इंटरनेट मीडिया सेल की ओर से रेश ड्राइविंग वाहन चलाकर अपने ब्लाग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। पिछले एक सप्ताह में 10 ब्लागरों को चिन्हित किया गया है जिन पर शांति भंग की कार्रवाई करने के लिए थानो को अवगत कराया जा चुका है। इस अभियान के तहत चिन्हित वाहन चालक को छह महीने के लिए शांति बनाए रखने के लिए बंधित किया जाएगा। यदि इस अवधि में रेश ड्राइविंग की वीडियो ब्लागर की ओर से कहीं अपलोड की तो उस पर तीन लाख तक जुर्माना वसूला जाएगा।