Uttarakhand News - अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
Mon, 3 Oct 2022
| 
Uttarakhand News - अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था आईपीएस वी मुरुगेशन (ADG Law And Order V Murugasion) क़ो उत्तराखण्ड को पदेन मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड नियुक्त किया गया है।
भविष्य में भी अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड पदेन इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।
