Uttarakhand News - घर से कोचिंग के बहाने दोस्त के साथ घूमने गई युवती की हादसे में मौत, युवक ने पुलिस से छिपाया सच 
 

 | 

Uttarakhand News -  घर से कोचिंग के बहाने एक युवती दिन भर अपने दोस्त के साथ घूमती रही। शाम को युवक जब उसे घर छोड़ने गया तो ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक फिसल गई और युवती ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपित ने ड्रामा रचा और खुद को बचाने के लिए स्वजनों को सूचना दी कि युवती की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो पूरी घटना का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल आरोपित भी अस्पताल में भर्ती है, पुलिस ने साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 


आईएसबीटी पुलिस चौकी के इंचार्ज लोकेन्द्र बहुगुणा के अनुसार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय भतीजी घर से कोचिंग के लिए निकली थी। शाम को किसी साहिल नाम के युवक का फोन आया कि युवती मेहुवाला में हादसे की शिकार हो गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि युवती साहिल के पीछे बाइक पर बैठी थी। बाइक फिसलने से युवती ट्रक के नीचे आ गई। उन्होंने बताया कि जब युवती की कॉल डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। 17 सितम्बर को दोनों राजपुर रोड की तरफ घूम रहे थे। वापसी के समय हादसा हो गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub