Uttarakhand Crime News - जाने- माने डॉक्टर ने नहर में छलांग लगाकर दे दी जान, इस कारण चल रहे थे परेशान 
 

 | 

Uttarakhand Crime News - राजधानी देहरादून के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर हंसराज अरोड़ा (dr. Hansraj Arora's death) ने शक्ति नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर अरोड़ा पिछले काफी समय से तनाव में थे। पत्नी की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। वह एक बार पहले भी शक्ति नहर में कूद चुके हैं। ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्‍टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया है। चिकित्सक शनिवार की देर रात करीब 12:00 बजे घर से अकेले शक्ति नगर पहुंचे।

 

पुल नंबर 1 और 2 के बीच में चिकित्सक ने शक्ति नहर में छलांग लगाई, जिसके बाद वह डूब कर लापता हो गए। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस शक्ति नहर में डूब कर लापता हुए चिकित्सक की तलाश करती रही। रविवार को खोजबीन के दौरान ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्‍टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस ने रविवार को तलाश शुरू की। साथ ही ढकरानी पावर हाउस कर्मियों को कोई शव दिखाई देने पर सूचना देने के लिए कहा।पुलिस शव को तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच पावर हाउस कर्मियों ने इंटेक में शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकाला तो वह डॉक्‍टर हंसराज अरोड़ा का शव निकला।