Uttarakhand Cabinet Meeting - पटवारी पेपर लीक और जोशीमठ के प्रभावित लोगों के लिए कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

Uttarakhand Cabinet Meeting - जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास, राहत पैकेज और उत्तराखंड पटवारी लेखपाल का पेपर लीक मामले को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए है। विशेष कैबिनेट बैठक में आज जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया गया। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है।

जोशीमठ पर ये फैसले लिए गए -
45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी.
05 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने चिन्हित.
चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर.
एक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई.
कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला.
जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन.
राहत शिविर में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे.
यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा.
विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे.
बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे.
नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए.
साल तक सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट.
वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे.

पेपरलीक मामले में सरकार सख्त कानून लाएगी सरकार -
मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि पेपरलीक मामले में सरकार सख्त कानून लाएगी.
इसमें उम्र कैद तक का प्रावधान रखने की तैयारी है.
प्रस्ताव अगली कैबिनेट में आएगा.
आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी है.
वहीं रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड मान्य होगा.
रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए अभ्यर्थियों को मुफ्त सुविधा मिलेगी.
uttarakhand patwari lekhpal paper leak, Uttarakhand Cabinet Meeting joshimath sinking, Decision In Uttarakhand Dhami Cabinet Meeting On january13, 2023