यूपी : अब्बास अंसारी पर कसा पुलिस का शिकंजा, जारी हुआ कुर्की का आदेश...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बड़ गई हैं। लखनऊ कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने के बाद आज लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद स्थित विधायक अब्बास अंसारी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया है। अब्बासअंसारी काफी लंबे समय से फरार चल रहा है और लखनऊ पुलिस उसको ढूंढने में लगी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 27 जुलाई, 10 अगस्त और 25 अगस्त का समय पुलिस को अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दिया था, लेकिन तीनों बार पुलिस अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई।

इस पर लखनऊ पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। अब्बास अंसारी की तालश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ टीमें लगाई गई हैं। अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस की आठ टीमें लगाई गई हैं. हर एक टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और सात सिपाही शामिल हैं। यही नहीं टीम में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub