UKSSSC Paper Leak - एक और शिक्षक को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार, 60 लोगों को गुरूजी ने कराई थी नक़ल
UKSSSC Paper Leak Case - पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और शिक्षक को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बलवंत सिंह रौतेला राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में बेसिक शिक्षक के पद पर तैनात है। इसने नकल माफिया शशिकांत के साथ मिलकर दो अलग-अलग रिजॉर्टो में 60 से अधिक आरोपितों को नकल करवाई थी। पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ अब तक 29 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित पहले पीसीओ चलाने का काम करता था। इसके बाद उसने इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचना शुरू किया। मौजूदा समय मे वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक तैनात था। शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला करीब 40 अभ्यर्थियों को इकठ्ठा करके उत्तर नकल माफिया शशिकांत के पास ले गया, जहां दोनों ने मिलकर पेपर हल करवाया। बताया जा रहा है कि बलवंत सिंह रौतेला हल्द्वानी से गिरफ्तार हुए शशिकांत का दाहिना हाथ था, जिन्होंने सामूहिक पेपर लीक में दो रिजल्ट में 55 से 60 अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर उनसे नकल करवाई बताया जा रहा है। कि एसटीएफ ने नकल करने वाले अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है जो परीक्षा से ठीक पहले कुमाऊं के दो रिजॉर्ट्स में रुके हुए थे जिनके साथियों की पुष्टि हुई हुई है बताया जा रहा है। कि शशिकांत का दाहिना हाथ बलवंत सिंह रौतेला पहले पीसीओ चलाता था उसके बाद छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स के समान बेचता फिर वह शिक्षक बन गया।