देहरादून - कालाढूंगी विधानसभा में पर्यटन को बढ़ाने का जोर, भाजपा नेता विकास भगत ने सीएम धामी से मुलाकात कर की ये मांग 
 

 | 

देहरादून - बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य और युवा भाजपा नेता विकास भगत (Vikash Bhagat BJP Kaladhungi) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर कालाढूंगी विधानसभा में ब्रिटिश कालीन फाउंड्री के सौंदर्यीकरण हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। विकास भगत ने बताया की इस फाउंड्री के सौंदर्यीकरण हो जाने से क्षेत्र में कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने वाले पर्यटक ब्रिटिश कालीन फाउंड्री को देखने कालाढूंगी तक आएंगे जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।


साथ ही साथ पवलगढ़ कंजर्वेशन (Pawalgarh Conservation) के अंतर्गत साधनी गंजा, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत फतेहपुर बावन डॉट होते हुए पुरानी वन विभाग की सड़क होते हुए कालाढूंगी तक, कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ब्रह्म बूबू मंदिर, सिद्ध स्थल मंदिर क्षेत्र में जंगल सफारी की शुरुआत करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री धामी  द्वारा उक्त दोनों विषयों पर विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं जिसके लिए विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।