हल्द्वानी - किराये के कमरे से शुरू हुआ था UOU का सफर, 17 सालों में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां : प्रो0 नेगी
 

 | 

Uttarakhand Open University -  कुछ वर्षों में ही उत्तराखंड मुक्‍त विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ओम प्रकाश सिंह नेगी ने विश्‍वविद्यालय की उपलब्धियों व भविष्‍य की कार्ययोजनाओं को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्‍होंने मीडिया के सामने कई उपलब्धियां रखीं और विश्‍वविद्यालय को और आगे ले जाने में आने वाली चुनोतियों का भी जिक्र किया। प्रो0 नेगी ने कहा कि विश्‍वविद्यालय ने अपने कम समय में ही कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यह विश्‍वविद्यालय किराए के एक कमरे से शुरू होकर आज अपने भव्‍य संरचना में स्‍थापित हो चुका है। जहां लगभग मात्र 150 स्‍थाई/ अस्‍थाई शिक्षक और कर्मचारी ही विश्वविद्यालय में कार्यरत थे आज विश्वविद्यालय में लगभग 300 स्‍थाई/ अस्‍थाई शिक्षक/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिससे विश्‍वविद्यालय को ‘नैक’ की मान्‍यता प्राप्‍त हुई और विश्‍वविद्यालय 12 ‘बी’ हेतु आवेदन के लिए योग्‍य हुआ। वहीं इससे विश्‍वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ।


  
उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, खासकर पिछले एक साल में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विश्वविद्यालय ने प्रथम बार में ही नैक 'बी' ++  का ग्रेड प्राप्त किया है, अभी विशिष्ट शिक्षा के माध्यम से 12 से अधिक राज्यों के युवाओं को दिव्यांगजनों के लिए शिक्षक तैयार करने के लिए देश की राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही जहां विश्वविद्यालय एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा था आज विश्वविद्यालय अपना भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है। आगे भी विश्वविद्यालय की कई योजनाएं हैं जिन्हें क्रियान्वयन की तैयारी चल रही है।  विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के बीच कुल 1000 से अधिक विशेष शिक्षकों को दिव्यांगजनों के लिए पुनर्वास पेशेवरों के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके आधार पर भारत सरकार द्वारा कुल 800 से अधिक कॉलेजों विश्वविद्यालयों व संस्थानों के बीच में से उत्तराखंड मुक्त विद्यालय को महामहिम राष्‍ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशालय के निदेशक प्रो0 आर सी मिश्र, शिक्षाशास्त्र स्कूल के निदेशक प्रो0 ए के नवीन एवं  कुलसचिव प्रो0 रश्मि पंत उपस्थित थे।
 

विश्वविद्यालय की आगामी योजनाएं -
 
·        ऑनलाईन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना।
·        नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति को पूणत: लागू करने पर कार्य चल रहा है।
·        सभी 8 क्षेत्रीय कार्यालयों को अपने भवनों पर स्‍थापित करना।
·        देहरादून में गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए परिसर की स्‍थापना करना।
·        सीबीसीएस प्रणाली पर पाठ्यक्रम तैयार करना ।
·        रोजगारपरक शिक्षा पर जोर देना आदि कार्ययोजनाएं हैं।  
·        एन सी सी के लिए किया जा रहा है आवेदन।  
·        12 ‘बी’ के लिए किया आवेदन।
·        विश्‍वविद्यालय मुख्‍यालय हल्‍द्वानी और देहरादून परिसर में होगा एन एस एस का संचालन।