हल्द्वानी- सेंट लॉरेंस स्कूल में विद्यार्थी परिषद कैबिनेट का हुआ गठन, देखिये किस संकल्प के साथ विधार्थी करेंगे कदमताल

सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद कैबिनेट एवं इंटरैक्ट क्लब का गठन किया गया है. इस क्लब के जरिये पर्यवारण के लिए सचेत करके विधार्थियो को पालीथीन की रोकथाम, पर्यवारण के लिए समाज को नया संदेश देना शामिल है.
सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वैज लगाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी, डायरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनिता जोशी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया,तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि में पंकज कुमार उपाध्याय( नगर आयुक्त हल्द्वानी ),विशिष्ट अतिथि श्रीष पाठक (अध्यक्ष रोटरी क्लब हल्द्वानी)श्री रमेश शर्मा जी, वी. के शर्मा प्रवींण रौतेला,पी.सी.अधिकारी, रेनू जोशी रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग न करने और सही ढंग से इसका निस्तारण करने के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे अपनी जिम्मेदारी का पूर्णनिष्ठा अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। छात्र -छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रीष पाठक जी ने कहा कि छात्र छात्राओं में जिम्मेदारी निभाने से क्षमता का विकास होता है जो सफलता के लिए उपयोगी होती है।

अंत में प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का सह्रदय आभार प्रकट किया।