हल्द्वानी - सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का मौन उपवास, पेपर लीक पर कही यह बात  
 

 | 

हल्द्वानी  - उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले पर अब विपक्ष भी सरकार को घेरने को लेकर मुखर हो गया है। कड़ाके की ठंड के बावजूद राज्य में सियासत का माहौल गरमाया हुआ है। एक के बाद एक भर्ती घोटालों और हाल में पटवारी पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस ने अब एक बार फिर से सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।


इस दौरान हल्द्वानी के बुध पार्क में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे। सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की भर्ती लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल में छूट जा रहे हैं। उन्होंने आगामी PCS और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की सरकार से मांग की है. साथ ही संलिप्त अधिकारियों के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाए जाने की बात कही।