हल्द्वानी - क्रेशर में अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा, करीब पौने दो करोड़ का लगाया ज़ुर्माना
हल्द्वानी के फुटकुआं क्षेत्र में केसीएस इंफ्राटेक लिमिटेड नाम से संचालित क्रेशर के द्वारा अवैध खनन का मामला सामने आया है। खनन विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा, प्रभागीय वन अधिकारी,पर्यवारण नियंत्रण विभाग, उपजिलाधिकारी ने एक साथ छापामारी की हैं। छापामारी में एक करोड़ पिचासी लाख रूपये का ज़ुर्माना पड़ा हैं।
अपर खनन निदेशक राजपाल लेघा ने बताया की वन विभाग की बाउंड्री पास क्रेशर हैं। क्रेशर के अंदर बगैर अनुमति लिए 100मीटर लम्बा , 40मीटर चौड़ा 9.5मीटर गहरा गड्ढा खोद डाला हैं। जो अवैध खनन की श्रेणी में आता हैं। जिसमें से 67584 टन घनमीटर का आरबीएम निकाला गया हैं। इसको देखते हुए क्रेशर की क्रय विक्रय पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई हैं। विभाग ने चारगुना रॉयल्टी का ज़ुर्माना लगाया हैं।
खनन विभाग ने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लगातार सभी क्रेशर पर विभाग निगरानी लगाएं हुए हैं।