ऋषिकेश - Ankita muder case में पुलिस ने खोले हत्याकांड के राज, जानिए हत्या से पहले की कहानी
पूर्व राज्य मंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को अंकिता भंडारी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनो ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया हैं। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और भड़क गया। आरोपियों को लेकर जा रही भीड़ ने पुलिस की कार भी तोड़ डाली हैं। चलिए और जानिए क्या हुआ था अंकिता के साथ मौत से पहले।
मर्डर से पहले की कहानी पुलिस ने बताइ
पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलकित ने ज़ब अंकिता को वश्यवृत्ती की तरफ धकेलने की धमकी दी थी तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। अंकिता लगातार रिसॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। घटना के दिन अंकिता और पुलकित दोनों लोग चीला बैराज के पास आ गए थे। दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ और अंकिता ने पुलकित का मोबाइल छीनकर नहर में फेक दिया जिसके बाद पुलकित ने अंकिता को नहर में फेक दिया।
मर्डर से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को लेकर जा रही कार जो की कोटद्वार न्यायलय जा रही थी उसको रोककर तोड़फोड़ कर डाली लेकिन पुलिस ने जनता को समझाया और उसके बाद वहाँ से रवाना हुई।