हल्द्वानी - इंतजार ख़त्म कल इस समय खुल जायेगा रानीबाग़ पुल, सीएम धामी करेंगे लोकार्पण
Wed, 31 Aug 2022
| 
हल्द्वानी - कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर है. 7 करोड़ 17 लाख की लागत से बन रहा पहाड़ की लाइफ कहे जाने वाला रानीबाग (डबल लेन पुल) का निर्माण कई बरस से चल रहा था. अब यह पुल बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. जनता को इसके उद्घाटन का इंतजार था और अब कल यानि गुरुवार 01 सितम्बर को सीएम धामी दोपहर 12 बजे इस पुल का उद्घाटन कर जनता को सौप देंगे.

कुमाऊं के पहाड़ी जिलों को जोड़ने वाला यह रानीबाग पुल काफी अहमियत रखता है. जिससे स्थानिय जनता के साथ पर्यटकों का सफर भी काफी आसान हो सकेगा।