हल्द्वानी - अवैध खनन भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाई, 12 स्टोन क्रेशर और स्टॉक किये सीज, कल फिर टीम रहेगी सक्रिय 

 | 

   अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की गंभीर शिकायतों के संबंध में खनन विभाग की ओर से किए जा रहे औचक निरीक्षण व जांच का कार्य आज पुनः एस एल पैट्रिक, निदेशक व  राजपाल लेघा, अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म व इकाई देहरादून की संयुक्त अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के शांतिपुरी क्षेत्र में 04 स्टोन क्रेसर, 01 स्क्रीनिंग प्लांट व 01 उपखनिज भंडारण में आकस्मिक छापेमारी की गई, जिसमें से नैनीताल नेचुरल प्लांट, न्यू तराई स्टोन क्रेशर, गुरु नानक स्टोन क्रेशर ग्राम आनन्दपुर तहसील किच्छा के सीसीटीवी कैमरों व मौके स्थल की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था एवं दशमेश ट्रेडर्स किच्छा बाइपास रोड में सीसीटीवी कैमरा संचालित अवस्था में नहीं पाया गया तथा गोला नदी से अवैध रूप में खनन कार्य कर बालू का ताजा भंडारण मौके पर पाया गया।

निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए 03 प्लांटों व एक स्टॉक कुल 04 को सीज कर उनके ई रवनना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके। मौके पर राजस्व व खनन विभाग द्वारा इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई। 

       आज खनन विभाग के स्तर से पुनः की गई इस बड़ी कार्रवाई के औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के उप निदेशक व जिला खान अधिकारी उधम सिंह नगर श्री दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार किच्छा, खनिज मोहररिर श्री जय प्रकाश, श्री विक्रम रौतेला, सर्वेयर श्री विनोद लाल सहित राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म इकाई श्री राजपाल लेघा द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद उधम सिंह नगर मे विगत 2 दिनों मे कुल 9 प्लांटो अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज़ किया गया है, छापेमारी का यह सघन अभियान दिनांक 07 जनवरी 2023 को भी जारी रहेगा।

 

WhatsApp Group Join Now