हल्द्वानी - Republic Day एसकेएम में मनाया गया गणतंत्र दिवस, टीचर्स बोले विद्यार्थी देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे 

 | 

एस के एम पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। जहां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसकेएम स्कूल में प्रबंधक यूसी जोशी,प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा एवं प्रशासक ऋषभ जोशी ने ध्वजारोहण किया।प्रधानाचार्य ने कहा आज़ देश लगातार तरक्की इसलिए कर रहा हैं क्योंकि हमारे देश का गणतंत्र काफी मजबूत हैं और हमारे छात्र छात्राओं को हमेशा उसको ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। हमेशा विद्यार्थी  देशसेवा के लिए तत्पर रहे तभी हमारा गणतंत्र और मजबूत होगा।

तत्पश्चात बसंत पंचमी पर्व होने के कारण सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति के गीतों व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों के मन में देश भक्ति , उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। भारत माता की जय से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।

प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। संविधान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, देश की सेवा में लगे सैनिकों, किसानों के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखना चाहिए एवं उनका सम्मान करना चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now