हल्द्वानी- सीबीएसई डीपीएस के 10वी के परिणाम रहे शानदार , गरिमेश बने स्कूल टॉपर, देखिये किसके कितने आये मार्क

 | 

सीबीएसई दसवीं के नतीजो में डीपीस  का रिजल्ट भी शानदार रहा हैं. कड़ी पढ़ाई और अनुशासन के कारण गरिमेश ने स्कूल टॉप करके कीर्तिमान स्थापित किया हैं. वह आगे चलकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका बनाना चाहते हैं. 

स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया की सभी विद्यार्थियों ने अचूक मेहनत की हैं जिसमें दीपू मुडेला के पुत्र गरिमेश मुडेला  99.2%, साइंस में 100, मैथ में 99, इंग्लिश में 99, वही सेकंड टॉपर हेमा तिवारी के बेटे सोमिल तिवारी 98.8%, मैथ में 99, साइंस में 99, सोशल साइंस 99, गीतांजलि तिवारी की बेटी अंशिका तिवारी 97.2%, सोशल साइंस 99, हिंदी 97, इंग्लिश 97. ने अंक प्राप्त करके अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया हैं.

स्कूल के प्रबंधक श्री अग्रवाल ने बताया की स्कूल में एक से एक प्रतिभावान छात्र छात्राएं मौजूद हैं क्योंकि डीपीएस लगातार शिक्षा में उच्च कोटि के मानदंडो को मानकर ही हल्द्वानी में शिक्षा दे रहा हैं. उनकी कोशिश हैं की वह हर विधार्थी को पढ़ाई के साथ उनके सर्वभोमिक विकास के लिए कार्य करें