देहरादून - सरकार ने अब इस बड़े अधिकारी को कर दिया सस्पेंड, गुमराह करने का आरोप 
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड शासन ने एक सीनियर और कौशल विकास विभाग के क्लास वन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर बड़े अधिकारी पर की सख्त कार्यवाही करते हुए क्लास वन अफसर पीके धारीवाल  को सस्पेंड  (PK Dhariwal Suspend) कर दिया है  ,मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का नाम लेकर विभाग को यह अधिकारी  गुमराह करता रहा। 

 

 3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी अपने ही हस्ताक्षर से निकाल ली 3 महीने की सैलरी ,अब हरिद्वार ITI में  ज्वाइन न करने और सीएम, मंत्री को गुमराह करने पर सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई की है।  सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल की लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने  निलबंन का आदेश जारी कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now