देहरादून - बड़ी खबर राज्य में खनन रॉयल्टी के रेट हुए कम, शासनादेश जारी
Wed, 18 Jan 2023
| 
Uttarakhand News - देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां राज्य सरकार ने खनन में रॉयल्टी को लेकर नई दरें निर्धारित की है आज शासनादेश जारी कर दिया है जिसके निर्देश हो गए हैं।
लंबे समय से हल्द्वानी में खनन वाहन स्वामी आंदोलन कर रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको गंभीरता से लेते हुए सचिन खनन समान रॉयल्टी करने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर आज खनन रॉयल्टी के रेट तय कर दिए गए हैं
