देहरादून-  बैकडोर भर्तियों को किया निरस्त, विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी ने की घोषणा, सचिव निलंबित 
 

 | 

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है। देर शाम ही समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने निलंबित कर दिया है।


गुरुवार देर रात विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दी, विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ की कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं, समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी और भारी अनियमितता की गई हैं. जहाँ समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की थी. विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई। उन्होंने कहा 2012 से पहले की गई भर्तियों की जाँच की जाएगी वहीँ तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल की भूमिका की भी जाँच की जाएगी स्पीकर रितु खंडूरी ने 480 में से 228 नियुक्तियों को निरस्त कर दिया। 

WhatsApp Group Join Now