Vijay Diwas - विजय दिवस पर सैन्य परिवारों को सीएम पुष्कर धामी ने दी यह बड़ी सौगात
 

 | 

Vijay Diwas - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सैन्य परिवारों की भी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा।  विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सैन्य परिवारों को सौगात दी। साथ ही सैन्य परिवारों के हाउस टैक्स से जुड़े मसले पर भी अपना रुख स्पष्ट किया।

 

शुक्रवार को राज्य भर में विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य परिवारों को उत्तराखंड रोडवेज  (Uttarakhand Roadways) में निशुल्क यात्रा की सौगात दी। समारोह में सीएम ने कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now