Ankita Murder Case - अंकिता हत्याकांड से प्रदेश भर में आक्रोश, परिवार को एक दिन का वेतन देंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता  
 

 | 

Ankita Murder Case - अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा प्रदेश आक्रोशित है। देहरादून से हल्द्वानी तक लोग अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला कांग्रेस सेवा दल ने अलग-अलग स्थानों पर रैली निकालकर आक्रोश जताया। उन्होंने अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने एक दिन का मानदेय अंकिता के परिवार को देने का भी एलान किया।

 

हत्याकांड से प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल - 
मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रायपुर स्थित अभिनंदन वेडिंग प्वाइंट पर एकत्रित हुईं। जहां रैली के रूप में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुईं आगे बढ़ीं। रैली प्राचीन शिव मंदिर के पास संपन्न हुई। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने अंकिता के परिवार की मदद को भी हाथ बढ़ाया है। उन्होंने निर्णय लिया है कि प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता अपने एक-एक दिन का मानदेय अंकिता के परिवार को देने का निर्णय लिया है। ताकि, वे कोर्ट केस और वकील का खर्च उठा सकें।