हल्द्वानी- रजिस्ट्री कार्यालय में भी मना अमृत महोत्सव, देखिये  कैसे लगे भारत माता की जय के नारे 

 | 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान हल्द्वानी में भी शुरू कर दिया है। हर घर तिरंगा के लिए हल्द्वानी निबंधक कार्यालय में भी झंडो का वितरण किया गया. रजिस्ट्रार अतुल शर्मा ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रजिस्ट्री कराने आये लोगों को झंडे भी दिए. उन्होंने कहाँ यह वर्ष हम सभी भारतवासियों के लिए बेहद खास हैं.

Dsd badminton club haldwani

देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को वह नमन करते हैं और  उनके बताए गए रास्ते पर चलने का वह हमेशा प्रयास करते हैं. आजादी के उत्सव को मनाने के लिए रजिस्ट्रार अतुल शर्मा ने डीएसडी बैडमिंटन क्लब में भी खिलाड़ियों को भारत की आन बान और शान के लिए झंडे दिए  यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।

अतुल शर्मा ने जैसे ही आम जनता को तिरंगा दिया वैसे ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद भी किया