क्वीन्स पब्लिक स्कूल मे मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, विद्यार्थियों ने गर्व से कहा भारत माता की जय

 | 

प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्यालय सीनियर सेकेंडरी में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ श्री प्रबंधक महोदय आर पी सिंह, प्रबंधिका श्रीमती लिल्ली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री विक्रम सिंह कार्की, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य श्री - बी०बी० पांडे जी एवं गणमान्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन श्री मुकेश पाल जी के कर कमलों से ध्वजारोहण के साथ किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा दी गई मार्च पास को सलामी देने के उपरांत विद्यार्थियों ने  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस दिवस को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। हिंदी अध्यापिका भावना मेहरा , और अंग्रेजी अध्यापिका मिनी चौहान जी ने अपने विचार सांझा किए।

queens public school  15 august independence
manger rp singh

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री आर पी सिंह महोदय ने झंडे के महत्व को समझाते हुए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया झंडे का अपमान ना करें और झंडे को यहां वहां ना गिराए। गणमान्य अतिथि महोदय श्री मुकेश पाल जी ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव और अपने संघर्ष को साझा करते हुए बच्चों को प्रेरणा देते हुए अपनी लगन की ओर अग्रसर रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों गुरुजनों को  संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद दिया। अंत में मिठाई और लड्डू का वितरण  किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारवी साइंस की छात्रा विधि नबियाल और अतारा चरन ने किया।