Uttarakhand - 10th और 12th के बाद अब छात्रों को देनी होगी नई परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने बताया यह प्लान 
 

 | 

Uttarakhand News -  उत्तराखंड के स्कूलों में अब एक और नई परीक्षा देनी होगी. शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के बाद विद्यार्थियों का तमन्ना एप्टीट्यूड टेस्ट (Tamanna Aptitude Test) लिया जाएगा। इसके अंतर्गत 150 शिक्षक दो हजार विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग करेंगे। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को नवोदय विद्यालय रायपुर के वर्चुअल स्टूडियो में द करियर गुरु प्रोग्राम के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। डा. रावत ने कहा कि एनसीईआरटी के माध्यम से तमन्ना एप्टीट्यूड टेस्ट पूरे देशभर में करवाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं यह तय कर पाएंगे कि उन्हें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है।

 

प्रदेश के दो हजार बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा -
शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि अभी प्रदेश के दो हजार बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स चुन सकते हैं, जिसको लेकर 400 स्कूलों में वोकेशनल क्लासेज शुरू की जा रही हैं। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि अब जल्द ही गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विद्या समीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। विद्या समीक्षा केंद्र से शिक्षक और छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी।