हल्द्वानी- नव निर्वाचित मेयर डा. जोगेद्र रौतेला ने पद और गोपनीयता ली शपथ, पढिय़े कैसे जीत ले गये जनता का दिल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क-रामलीला मैदान में हल्द्वानी नगर निगम के मेयर व पार्षद पद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूसरी बार हल्द्वानी के मेयर बने डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की शपथ ली।आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने डा. जोगेन्द्र
 | 
हल्द्वानी- नव निर्वाचित मेयर डा. जोगेद्र रौतेला ने पद और गोपनीयता ली शपथ, पढिय़े कैसे जीत ले गये जनता का दिल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क-रामलीला मैदान में हल्द्वानी नगर निगम के मेयर व पार्षद पद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूसरी बार हल्द्वानी के मेयर बने डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की शपथ ली।आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला को मेयर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर एक साथ सभी 60 पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और अरविंद पाण्डेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, महामंत्री गजराज बिष्ट मौजूद थे।

हल्द्वानी- नव निर्वाचित मेयर डा. जोगेद्र रौतेला ने पद और गोपनीयता ली शपथ, पढिय़े कैसे जीत ले गये जनता का दिल

शहर का विकास मेरा पहला लक्ष्य- जोगेन्द्र

शपथ समारोह को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता रामलीला मैदान में उमड़ पड़ी। इसे अलावा व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मेयर जोगेन्द्र रौतेला को मेयर बनने की बधाई दी। इस मौके पर मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। शहर को स्वच्छ किया जायेगा। केन्दीय सरकार की कई योजनाओं को जमीनी स्तर उतारा जायेगा। उन्होंने जनता के साथ किए वायदों को पूरा करना है। सरकार इसमें उनका पूरा सहयोग करेगी। कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर को सुंदर शहर बनाना है। शहर का विकास मेरा पहला लक्ष्य रहेगा। उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का भाजपा के समस्त पदाधिकािरयों, कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रशासन समेत जनता का आभार प्रकट किया।

हल्द्वानी- नव निर्वाचित मेयर डा. जोगेद्र रौतेला ने पद और गोपनीयता ली शपथ, पढिय़े कैसे जीत ले गये जनता का दिल

इन पार्षदों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद नीमा तिवाडी, अन्जू जोशी, धरमवीर, दीपा बिष्ट, मीना देवी, नरेन्द्रजीत सिंह, धीरेन्द्र रावत, रवि बाल्मीकि, राजेन्द्र सिंह जीना, अनुराधा, रवि जोशी, राधा आर्या, मुन्नी कश्यप, महेश चन्द्र, शाकिर हुसैन, तन्मय सिंह रावत, मधुकर, मनोज कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार शर्मा, मौ गुफरान, तरन्नुम, महबूब आलम, मौ. लईक, जिशान परवेज, कम्मो रानी, रोहित कुमार, इमरान खान, जेबा वारसी, जाकिर हुसैन, शकील अहमद अंसारी, फईम जैबा सलमानी, कुबरा बेगम, ज्योति पाण्डेय, रेनू टम्टा, चम्पा देवी, विद्या देवी, प्रमोद सिंह तोलिया, ममता जोशी, प्रमोद पन्त, चन्द्रप्रकाश, धीरज, पंकज चुफाल, सुरेन्द्र मोहन सिंह, गंगा जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, डूंगर सिंह बिष्ट उर्फ दीपक बिष्ट, गीता बल्यूटिया, विनोद कुमार दानी, नीमा भट्ट, मुकेश सिंह बिष्ट, राजेश्वरी भट्ट, नरेन्द्र सिंह बगडवाल, चन्द्र शेखर काण्डपाल, अमित बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश सिंह, मनोज जोशी, रईस अहमद तथा मनोज मठपाल ने शपथ ग्रहण की।

WhatsApp Group Join Now