हल्द्वानी- उत्तराखंड ओलंपिक में जीता था गोल्ड, अब नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में फर्राटा भरेगी नैनीताल की बेटी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आगामी जनवरी 2019 में मथुरा में होने वाले नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में कई प्रतियोगिता के लिए 32 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। बीते दिवस 472 खिलाडिय़ों में से दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें से केवल 32 युवाओं ने अपनी जगह पक्की की। पुरूष वर्ग में काशीपुर के मोहन सैनी व महिला
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड ओलंपिक में जीता था गोल्ड, अब नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में फर्राटा भरेगी नैनीताल की बेटी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आगामी जनवरी 2019 में मथुरा में होने वाले नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में कई प्रतियोगिता के लिए 32 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। बीते दिवस 472 खिलाडिय़ों में से दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें से केवल 32 युवाओं ने अपनी जगह पक्की की। पुरूष वर्ग में काशीपुर के मोहन सैनी व महिला में नैनीताल की मनीषा ने बाजी मारी। जिसे अब मथुरा में होने वाले नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। महिला व पुरुष ओपन वर्ग में मोहन ने 31.28 मिनट में 10 किमी और मनीषा ने 38.29 मिनट में दौड़ पूरी की। वही पुरुष वर्ग में देहरादून के राजीव दूसरे व काशीपुर के सरजीत तीसरे स्थान व महिला में ऊधमसिंह नगर की नेहा दूसरे व देहरादून की शोभा राना तीसरे स्थान पर रही।

हल्द्वानी- उत्तराखंड ओलंपिक में जीता था गोल्ड, अब नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में फर्राटा भरेगी नैनीताल की बेटी

गोल्ड जीत चुकी है मनीषा

गौरतलब है कि मनीषा ऊधमसिंह नगर जिले में हुए उत्तराखंड ओलंपिक में 15 मीटर में गोल्ड झटक चुकी हैं। वह नैनीताल जिले की रहने वाली है। अब मनीषा जनवरी माह में मथुरा में होने वाले नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप प्रतिभाग करेंगी। जिसमें वह अपना दमखम दिखायेंगी। मनीषा से लोगों को काफी उम्मीदें है।  खेल विभाग व राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त 18वीं राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। चैंपियनशिप में 13 जिलों से 472 धावकों ने हिस्सा लिया।