उत्तराखंड- हिम तेंदुओं की मदद से प्रदेश में ऐसे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, सरकार ने तैयार की ये योजना

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अब सैलानी हिम तेंदुओं का दीदार कर सकेंगे। इस कड़ी में वन विभाग ने अगले माह उत्तरकाशी जिले में प्रायोगिक तौर पर ‘स्नो लेपर्ड टूर’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल को
 | 
उत्तराखंड- हिम तेंदुओं की मदद से प्रदेश में ऐसे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, सरकार ने तैयार की ये योजना

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अब सैलानी हिम तेंदुओं का दीदार कर सकेंगे। इस कड़ी में वन विभाग ने अगले माह उत्तरकाशी जिले में प्रायोगिक तौर पर ‘स्नो लेपर्ड टूर’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। जिसमें पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर कुल 30 व्यक्तियों के लिए चार टूर आयोजित किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में होंगे टूर

प्रदेश सरकार ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों और इनकी शान कहे जाने वाले हिम तेंदुओं को पर्यटन से जोड़ने का निश्चय किया है। वन विभाग के मुखिया भरतरी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में पर्यटकों को हर साल बर्फीले इलाकों के टूर पर भेजा जाता है। वहां सैलानियों को हिम तेंदुए नजर आते हैं। बताया कि इसी तर्ज पर उत्तराखंड में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से ‘स्नो लेपर्ड टूर’ के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड- हिम तेंदुओं की मदद से प्रदेश में ऐसे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, सरकार ने तैयार की ये योजना

प्रयोग के तौर पर फरवरी में उत्तरकाशी जिले के हर्षिल, झाला, धराली, मुखबा, बघोरी क्षेत्रों में चार टूर होंगे। उन्होंने बताया कि स्नो लेपर्ड टूर की मार्केटिंग पर्यटन विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में वन्यजीव पर्यटन की गतिविधियां शुरू होने से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।