उत्तराखंड : 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, कुमाऊं-गढ़वाल के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

देहरादून समेत उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में धूप और गर्मी से हाल-बेहाल है। बीते कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, लेकिन साथ ही मैदानी इलाकों में भी गर्मी का प्रकोप बादलों की वजह से कम हुआ है, और लोगों को गर्मी से राहत मिली। उत्तराखंड के कई जिलों में
 | 
उत्तराखंड : 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, कुमाऊं-गढ़वाल के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

देहरादून समेत  उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में धूप और गर्मी से हाल-बेहाल है। बीते कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, लेकिन साथ ही मैदानी इलाकों में भी गर्मी का प्रकोप बादलों की वजह से कम हुआ है, और लोगों को गर्मी से राहत मिली। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

उत्तराखंड : 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, कुमाऊं-गढ़वाल के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में विशेषकर पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी व देरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

व्यवस्था चाक चौबंद रखने की चेतावनी

उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है और साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस को भी अलर्ट में रहने को कहा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से दस्तक दे दी है। आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।