उत्तराखंड- छात्रों का इंतजार होगा खत्म, नवम्बर में इस दिन से खुलेंगे डिग्री काॅलेज

लाॅकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से बंद डिग्री काॅलेजों को खोलने की तैयारी में अब सरकार जुट गई है। आपकों बता दें कि राज्य सरकार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को तो खोलने के आदेश जारी चुकी है, जिसमें 10वीं व 12वीं की कक्षाएं संचालित की जायेंगे। लेकिन अब सरकार उच्च शिक्षण संस्थाओं
 | 
उत्तराखंड- छात्रों का इंतजार होगा खत्म, नवम्बर में इस दिन से खुलेंगे डिग्री काॅलेज

लाॅकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से बंद डिग्री काॅलेजों को खोलने की तैयारी में अब सरकार जुट गई है। आपकों बता दें कि राज्य सरकार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को तो खोलने के आदेश जारी चुकी है, जिसमें 10वीं व 12वीं की कक्षाएं संचालित की जायेंगे। लेकिन अब सरकार उच्च शिक्षण संस्थाओं को भी सीमित तरीके से खोलने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है।

मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस संबध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर विचार किया गया है। उनका कहना कि अब जल्द ही नवम्बर से काॅलेजों को खोले जाने का निणर्य लिया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि स्नातकोत्तर की कक्षाएं पहले चरण में शुरू की जायेंगी। इसके लिये पहले उच्च शिक्षा विभाग से एसओपी जारी की जायेगी। फिलहाल इस सम्बंध में विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को तैयारियां करने को कहा है।