उत्तराखंड- प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर अद्यापकों की होगी भर्ती, शिक्षा सचिव ने जारी किये आदेश

प्रदेश भर के कई विद्यालयों में इस समय शिक्षकों की समुचित व्यवस्था नही है, ऐसे में अब स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने की तैयारी में सरकार जुट गई है। आपकों बता दें कि अब प्रदेश के कई प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों पर सरकार सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने जा रही है। इसके लिये
 | 
उत्तराखंड- प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर अद्यापकों की होगी भर्ती, शिक्षा सचिव ने जारी किये आदेश

प्रदेश भर के कई विद्यालयों में इस समय शिक्षकों की समुचित व्यवस्था नही है, ऐसे में अब स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने की तैयारी में सरकार जुट गई है। आपकों बता दें कि अब प्रदेश के कई प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों पर सरकार सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने जा रही है। इसके लिये शिक्षा सचिव ने शिक्षक भर्ती के आदेश भी
जारी कर दिये है।

जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली यह भर्ती हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार हाईकोर्ट ने उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक (पंचम संशोधन) सेवा नियमावली 2018 के तहत शिक्षकों के बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए हैं।

आदेश के अनुसार बैकलॉग के 564 पदों पर होगी भर्ती होगी। जो कि राज्य प्रारंभिक शिक्षक अध्यापक (पंचम संशोधन) सेवा नियमावली 2018 के तहत की जायेगी।