उत्तराखंड में मायावती को लगा बड़ा झटका, इस लोकसभा प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष समेत कई जिलाध्यक्षों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

अल्मोड़ा-लोकसभा चुनाव के बाद मायावती को सबसे बड़ा झटका कुमांऊ क्षेत्र में लगा है।आज बसपा के कुमाऊं मंडल प्रभारी बसंत कुमार, लोकसभा प्रत्याशी सुंदर धौनी समेत कई जिलों के जिलाध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इससे कुमाऊं में बसपा की कमर टूट गई। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर परिवारवाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि
 | 
उत्तराखंड में मायावती को लगा बड़ा झटका, इस लोकसभा प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष समेत कई जिलाध्यक्षों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

अल्मोड़ा-लोकसभा चुनाव के बाद मायावती को सबसे बड़ा झटका कुमांऊ क्षेत्र में लगा है।आज बसपा के कुमाऊं मंडल प्रभारी बसंत कुमार, लोकसभा प्रत्याशी सुंदर धौनी समेत कई जिलों के जिलाध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इससे कुमाऊं में बसपा की कमर टूट गई। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर परिवारवाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांशीराम की विचाधाराओं से भटक गई है। कुमाऊं मंडल प्रभारी बसंत ने कहा कि वह भाजपा-कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। हिमालयन समग्र विकास और शिल्पकार आर्गनाइजेशन के माध्यम से वे सामाजिक और आॢथक क्षेत्र में काम करेंगे। कहा कि 2022 में उनके नेतृत्व में कुमाऊं मंडल में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

उत्तराखंड में मायावती को लगा बड़ा झटका, इस लोकसभा प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष समेत कई जिलाध्यक्षों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

इन्होंने दिया इस्तीफा

बसपा कुमाऊं मंडल प्रभारी बसंत कुमार, लोकसभा प्रत्याशी सुंदर धौनी, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, पिथौरागढ़ के राजेश कुमार, जिला प्रभारी बागेश्वर राजेंद्र प्रसाद, बागेश्वर जिलाध्यक्ष किशन विश्वकर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीराम, महासचिव बागेश्वर नंदन कोहली, नगर अध्यक्ष भास्कर टम्टा, पालिका प्रत्याशी दीप चंद्र, सेक्टर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल
थे।