उत्तराखंड- सरकारी अस्पताल की लिफ्ट अचानक हुई बंद, आधे घंटे फंसे रहे छः मरीज

देहरादून में स्थित राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की लिफ्ट अचानक बंद हो गई। जैसे ही इस बात का पता अस्पताल में चला कि लिफ्ट बंद हो गई है और उसमें कुछ लोग भी फसे हुए हैं। तो लिफ्ट के बंद होने के कारण पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। लिफ्ट में छह मरीज लगभग आधे
 | 
उत्तराखंड- सरकारी अस्पताल की लिफ्ट अचानक हुई बंद, आधे घंटे फंसे रहे छः मरीज

देहरादून में स्थित राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की लिफ्ट अचानक बंद हो गई। जैसे ही इस बात का पता अस्पताल में चला कि लिफ्ट बंद हो गई है और उसमें कुछ लोग भी फसे हुए हैं। तो लिफ्ट के बंद होने के कारण पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। लिफ्ट में छह मरीज लगभग आधे घंटे तक बंद रहे इस दौरान लिफ्ट में फसे छः मरीजों का हल्ला व चीख-पुकार सुनकर अस्पतालकर्मी बेसमेंट में अटकी लिफ्ट के बाहर पहुंचे।

उत्तराखंड- सरकारी अस्पताल की लिफ्ट अचानक हुई बंद, आधे घंटे फंसे रहे छः मरीज

अस्पताल के एमएस डॉ. केके टम्टा, दूसरे डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाकर्मी और बड़ी संख्या में अन्य मरीज भी वहां एकत्र हो गए। इस दौरान अस्पतालकर्मीयों द्वारा लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया गया और बड़ी मुश्किल से लिफ्ट के दरवाजे को लोहे के पाइप और राॅड से लिफ्ट का कुछ भाग तोड़ा गया जिससे लिफ्ट में अटके छः लोगों को पानी की बोतले दी गई। लिफ्ट को पूरी तरह से खोलने के लिए नजदीकी इंजीनियरों को सूचित किया गया और इंजीनियरों द्वारा लिफ्ट को पूरी तरह से खोलकर अन्दर फसे मरीजों को बाहर निकाल दिया गया और उन्हें सुरक्षित उनके घर भेज दिया इस दौरान दोनों लिफ्टों के संचालकों पर रोक लगा दी गई है।