उत्तराखंड- सतपाल महाराज को छोड़ बाकी स्वजन हुए डिस्चार्ज, देखिए चंद घण्टों फिर से होना पड़ा क्वारंटीन

उत्तराखंड में पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व विधायक अमृता रावत की कोराना जांच के दौरान रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो उसके अगले ही दिन सतपाल महाराज समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसमे पु़त्र और पुत्रवधु के समेत 22 अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। परिवार के 6 लोगों को
 | 
उत्तराखंड- सतपाल महाराज को छोड़ बाकी स्वजन हुए डिस्चार्ज, देखिए चंद घण्टों फिर से होना पड़ा क्वारंटीन

उत्तराखंड में पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व विधायक अमृता रावत की कोराना जांच के दौरान रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो उसके अगले ही दिन सतपाल महाराज समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसमे पु़त्र और पुत्रवधु के समेत 22 अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। परिवार के 6 लोगों को इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स में भर्ती किया गया।

उत्तराखंड- सतपाल महाराज को छोड़ बाकी स्वजन हुए डिस्चार्ज, देखिए चंद घण्टों फिर से होना पड़ा क्वारंटीन

एम्स प्रशासन के अनुसार सतपाल महाराज को छोड़कर बाकी के लोगों को अस्पताल में दस दिनों से ज्यादा हो गए थे जिस कारण एम्स प्रशासन ने बुधवार को सतपाल महाराज के पांच स्वजनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है और होम क्वारंनटीन के लिए भेज दिया गया है। ये सभी लोग सुरू से ही एसिम्टोमेडिक में थे। एम्स प्रशासन के तहत सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक अभी एम्स में ही भर्ती रहेंगे। 29 मई को जब सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर राज्य में काफी उथल पुथल मच गई। जानकारी के अनुसार एक जून को जब पत्नी को छोड़कर बेटे व पु़त्रवधु की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई कुछ दिन अस्पताल में ठहरने पर एम्स द्वारा इन्हें घर भेजा गया तो लोगों ने इस बात का विरोध किया कर दिया जिसके बाद इन्हंे वापस अस्पताल में भर्ती कर दिया।