उत्तराखंड- अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट ने इनको किया बरी, सीएम त्रिवेन्द्र ने कही ये बात

अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया और सभी आरोपितो को बरी कर दिया। कोर्ट के इस फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लखनऊ की विशेष अदालत के इस मामले में लिए गए एतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे सत्य और
 | 
उत्तराखंड- अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट ने इनको किया बरी, सीएम त्रिवेन्द्र ने कही ये बात

अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया और सभी आरोपितो को बरी कर दिया। कोर्ट के इस फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लखनऊ की विशेष अदालत के इस मामले में लिए गए एतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। साथ ही साफ हो गया है कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कोई षड़यंत्र नहीं था।

इनको किया केस से बरी

28 साल पुराने विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 32 आरोपियों को बरी किया है। उत्तराखंड के सीएम और भाजपा ने इस फैसले का स्वागत किया है। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि अंततः सत्य की जीत हुई है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे है।

उत्तराखंड- अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट ने इनको किया बरी, सीएम त्रिवेन्द्र ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि 28 वर्ष तक मुकदमा चलने के बाद आया न्यायालय का यह निर्णय स्वागत योग्य है। उनका कहना है कि राम मंदिर का विषय राजनीति का नहीं, बल्कि आस्था का विषय है। उनका कहना है कि अन्य दल इस पर राजनीति करते रहे और इस मुकदने को लेकर हर चुनाव में भाजपा को आरोपित कहते रहे, लेकिन आज जो फैसला आया है उसने सारी बातों को साफ कर दिया है।