उत्तराखंड- मुख्यमंत्री कल करेंगे विधानसभा का निरीक्षण, इन बातों पर होगी विशेष चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सत्र की रुपरेखा तैयार की जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा में मौजूदा विधायकों के साथ ही बैठने की व्यवस्था है। लेकिन देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण अब सोशल डिस्टेसिंग के
Sep 8, 2020, 16:47 IST
|

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सत्र की रुपरेखा तैयार की जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा में मौजूदा विधायकों के साथ ही बैठने की व्यवस्था है।

लेकिन देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण अब सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने में जगह कम पड़ सकती है। जिस कारण अब विधानसभा में पत्रकार व दर्शकों को भी न बुलाने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन अभी इसए सम्बंध में पुरी रूपरेखा तय नही हो पाई है। जिस कारण कल मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा का निरीक्षण किया जाएगा। उसके पश्चात् ही रूपरेखा प्रस्तावित की जाएगी।

WhatsApp Group
Join Now