उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020, अजय पुंडीर बने मिस्टर उत्तराखंड

हल्द्वानी। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में बाजपुर में 12 मार्च 2020 गुरुवार देर शाम तक चले नशे के खिलाफ एक जन जागरूकता के साथ आयोजित उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020 में अजय पुंडीर मिस्टर उत्तराखंड बने। यहां पेशेवर बॉडी बिल्डरों ने अपनी फिटनेस का जबरदस्त दमखम दिखाया, जिसमें अतिथि व दर्शक भी
 | 
उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020, अजय पुंडीर बने मिस्टर उत्तराखंड

हल्द्वानी। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में बाजपुर में 12 मार्च 2020 गुरुवार देर शाम तक चले नशे के खिलाफ एक जन जागरूकता के साथ आयोजित उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020 में अजय पुंडीर मिस्टर उत्तराखंड बने। यहां पेशेवर बॉडी बिल्डरों ने अपनी फिटनेस का जबरदस्त दमखम दिखाया, जिसमें अतिथि व दर्शक भी अपनी जगह पर खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020, अजय पुंडीर बने मिस्टर उत्तराखंड

ये लोग हुए प्रतियोगिता में शामिल

प्रतियोगिता में 55 किलो वर्ग में जुबैर अली, 60 किलो वर्ग में जितेंद्र कुमार थापा, 65 किलो वर्ग में सुनील दत्त जोशी, 70 किलो वर्ग में मोहम्मद हारून, 75 किलो वर्ग में मोहम्मद दिलशेर, 80 व 80 प्लस किलो वर्ग में अजय पुंडीर विजेता बने। प्रतियोगिता में मिस्टर बाजपुर-जुबैर अली , मिस्टर कुमाऊं-सुनील दत्त जोशी, मेंस फिजिक-अक्षय चौधरी व मिस्टर उत्तराखंड-अजय पुंडीर बने।

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020, अजय पुंडीर बने मिस्टर उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व केसी बाबा ने दिए प्रमाण पत्र

इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेल का नशा करना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

मुकेश पाल व हरीश भट्ट ने किया अभार व्यक्त

कार्यक्रम के आयोजक कॉमन वेल्थ चैंपियन व उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एन्ड फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मुकेश पाल व कुमाऊं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश भट्ट ने सभी अतिथियों व खिलाडय़िों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खिलाडिय़ों के भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन देना है व उनको उचित प्लेटफॉर्म देना है। प्रतियोगिता के निर्णायक- लेखराज गुरंग, हेमचंद्र आर्या, माइक बुधानी व सुनील भट्ट थे। संचालन-रिम्पी बिष्ट ने किया।

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2020, अजय पुंडीर बने मिस्टर उत्तराखंड

ये लोग रहे मौजूद

पूर्व एसडीएम प्रकाश चंद्र, खेल कोच चंद्र कुमार जोशी, अर्जुन सिंह गोराया, दलजीत सिंह गोराया, इंद्रप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह किंदा, हरेन्द्र सिंह लाडी, जितेंद्र चौहान, नीरज सैनी, डॉ नीरज वार्ष्णेय, सोनू निगम सहित तमाम लोग उपस्थित थे।