UPSSSC Jobs: ग्रुप ‘सी’ की भर्ती परीक्षाओं में किए जाएंगे ये बदलाव

भर्ती प्रक्रिया में धांधली रोकने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने...
 | 
UPSSSC Jobs: ग्रुप ‘सी’ की भर्ती परीक्षाओं में किए जाएंगे ये बदलाव

भर्ती प्रक्रिया में धांधली रोकने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को भर्ती परीक्षाओं में बदलाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण दिया। आयोग ने ग्रुप ‘सी’ की भर्ती परीक्षाओं (Group ‘C’ recruitment examinations) के लिए सिर्फ एक बार पंजीकरण कराने और प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा (Pre & Main Exam) का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस पर सीएम योगी ने कार्मिक विभाग को भर्ती संबंधी अन्य सुझावों के साथ इसे भी शामिल करने का निर्देश दिया। यह प्रस्तुतीकरण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने दिया। 
UPSSSC Jobs: ग्रुप ‘सी’ की भर्ती परीक्षाओं में किए जाएंगे ये बदलाव
उन्होंने बताया कि अभी तक अपनी शैक्षिक योग्यता, श्रेणी व अर्हता आदि से संबंधित प्रमाणपत्रों (Certificates) को एक बार में ही अपलोड करना होगा। इसके अलावा आवेदक (Applicant) समय-समय पर अपनी प्रोफाइल को अपडेट (Profile update) भी कर सकेगा। आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत आयोग प्रथम स्तर पर विभिन्न विभागों की अधीनस्थ सेवाओं में सभी तरह के पदों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary qualification examination) आयोजित कराई जाएगी। जिसके बाद दूसरे स्तर पर केवल प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों को ही मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में शामिल किया जाएगा।