UPSEE: ऑनलाइन आयोजित होगी राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई, जानें परीक्षा में किन छात्रों को किया जाएगा शामिल

प्रदेश भर के संस्थान एमटेक, एमफार्मा, एमडेस्क व एमआर्क कोर्सों में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई (UPSEE) ऑनलाइन कराई जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग (artificial engineering) के जरिए पूरी परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। एकेटीयू पहला संस्थान होगा जो दाखिले के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा
 | 
UPSEE: ऑनलाइन आयोजित होगी राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई, जानें परीक्षा में किन छात्रों को किया जाएगा शामिल

प्रदेश भर के संस्थान एमटेक, एमफार्मा, एमडेस्क व एमआर्क कोर्सों में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई (UPSEE) ऑनलाइन कराई जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग (artificial engineering) के जरिए पूरी परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। एकेटीयू पहला संस्थान होगा जो दाखिले के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइन कराने जा रहा है।
UPSEE: ऑनलाइन आयोजित होगी राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई, जानें परीक्षा में किन छात्रों को किया जाएगा शामिलजानकारों की मानें तो यदि ये परीक्षा सफल रही तो बीटेक समेत अन्य कोर्सों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (entrance exam) भी ऑनलाइन कराई जा सकती है। प्रवेश समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। एकेटीयू के सम्बद्ध संस्थानों में परास्नातक कोर्सों (post graduation courses) में दाखिले के लिए करीब 2400 छात्रों ने आवेदन किया है।

http://www.narayan98.co.in/

UPSEE: ऑनलाइन आयोजित होगी राज्य प्रवेश परीक्षा एसईई, जानें परीक्षा में किन छात्रों को किया जाएगा शामिल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

एकेटीयू के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा (online exams) में उन्हीं छात्रों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास वेब कैमरा होगा। परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को सुबह 11 से 1 बजे तक किया जाएगा। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि 6 अगस्त से प्रवेश पत्र (admit card) यूपीएसईई की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।