
न्यूज टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (Upsc) 10 फरवरी को सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। यूपीएससी के कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष की आईएस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को ही जारी किया जाना है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की सभी निर्धारित योग्यताएं पहले जैसे ही हैं। सिविल सर्विस परीक्षा के लिए सिलेबस, एग्जाम पैटर्न व फीस सब सामान्य है। फिलहाल नए नोटिफिकेशन में उम्मीदवार यह चेक कर सकेंगे कि कितने पदों पर भर्ती के लिए इस बार परीक्षा होगी।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसमें क्वालीफाई होने पर मेंस के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा। जो 2020 में सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले थे मगर कोरोनावायरस के कारण उनकी परीक्षा छूट गई और उनका लास्ट अटेम्प्ट खत्म हो चुका है।
वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों को राहत दी है और उन्हें एक अतिरिक्त अटेम्प्ट देने का फैसला 8 फरवरी को सुनाया है। हालांकि इसका लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो लास्ट अटेम्प्ट संक्रमण के कारण छूट गया था। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।