UPSC Exam: आज संपन्न हुई UPSC की सिविल परीक्षा, महामारी के चलते ऐसे हुई परीक्षा

पिछले कई दिनों से यूपीएससी (UPSC) के अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच कोरोना महामारी (Corona pandemic) को लेकर परीक्षा रद्द कराने पर भी जोर दिया जा रहा था। लेकिन आज संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Service pre exam) बरेली से 41 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से
 | 
UPSC Exam: आज संपन्न हुई UPSC की सिविल परीक्षा, महामारी के चलते ऐसे हुई परीक्षा

पिछले कई दिनों से यूपीएससी (UPSC) के अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच कोरोना महामारी (Corona pandemic) को लेकर परीक्षा रद्द कराने पर भी जोर दिया जा रहा था। लेकिन आज संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Service pre exam) बरेली से 41 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। परीक्षा को तो पाली में कराया गया है।

कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) सहित अन्य गाइडलाइन (guideline) का पालन कराने का भी प्रयास किया गया। इसी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए 41 सेंटरों पर 750 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। वहीं 150 कर्मचारियों को रिजर्व (reserve) में रखा गया। ताकि जरुरत पड़ने पर कोई व्यवधान न उत्पन्न हो सके और कर्मचारियों को तत्काल नियुक्त किया जा सके।
                          http://www.narayan98.co.in/
UPSC Exam: आज संपन्न हुई UPSC की सिविल परीक्षा, महामारी के चलते ऐसे हुई परीक्षा                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub