UPJEE: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कल 23 जिलों में होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों (polytechnic institutes) में दाखिले के लिए ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद अब विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (online entrance exam) कराने की तैयारी की है। यह प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को दो पालियों में प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित होगी। सभी छात्रों को अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लाने
 | 
UPJEE: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कल 23 जिलों में होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों (polytechnic institutes) में दाखिले के लिए ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद अब विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (online entrance exam) कराने की तैयारी की है। यह प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को दो पालियों में प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित होगी। सभी छात्रों को अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी छात्रों को तय समय से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र (exam centre) पर पहुंचना अनिवार्य है।
UPJEE: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कल 23 जिलों में होगी आयोजित
प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि  स्कूलों में बने कंप्यूटर सेंटर व निजी कंप्यूटर सेंटरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हर जिले में एक-एक जिला संयोजक और परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो विभागीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा के पहले सभी केंद्रों को सेनीटाइज (sanitization) कराया गया है। कुल पंजीकृत 46,443 छात्रों में से मंगलवार को सुबह 9:00 से 12:00 की पहली पाली में 115 केंद्रों पर 22,597 छात्र तथा 2:30 से 5:30 तक शाम की दूसरी पाली में 116 केन्द्रों पर 23,846 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
                    http://www.narayan98.co.in/
UPJEE: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कल 23 जिलों में होगी आयोजित                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8