यूपी: फरवरी में खुल सकते हैं कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, प्राइमरी स्कूलों को खोलने की भी तैयारी, इन तारीखों पर हो रहा विचार

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब स्कूलों को खोलने का निर्देश नए सिरे से जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों को अगले 10 दिनों में खोलने के लिए विचार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने
 | 
यूपी: फरवरी में खुल सकते हैं कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, प्राइमरी स्कूलों को खोलने की भी तैयारी, इन तारीखों पर हो रहा विचार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब स्कूलों को खोलने का निर्देश नए सिरे से जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों को अगले 10 दिनों में खोलने के लिए विचार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अनलाक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए 10 दिन में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों को खोलने पर विचार करने के निर्देश अफसरों को दिए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद फरवरी से उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों के खुल जाने की संभावना है। निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेज दिया है। इसके अलावा कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को भी 1 मार्च से खोलने के लिए  सीएम योगी को प्रस्ताव भेजा गया है।

अभी इस बारे में सीएम योगी के अंतिम निर्णय का इंतजार है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 1 साल से स्कूलों में पढ़ाई बंद चल रही थी। कोरोना संकट के चलते सभी कक्षाओं की स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। सीएम योगी ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई कर शुरू कराने पर विचार करने के निर्देश दिए थे।

सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों में सामान्य पढ़ाई व्‍यवस्‍था शुरू करने से पहले अफसर कोरोना संक्रमण की स्थिति का भी आकलन कर लें। यूपी में  कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को पहले ही  खोल दिया गया था।