UP NEWS: 8 जून से शुरू होंगा ड्राइविंग लाइसेंस बनने का कार्य, अभी सिर्फ इन लोगों के ही बनेंगे लाइसेंस

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बंद कार्यों को 8 जून से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Center) ने परिवहन विभाग के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर में कई बदलाव कर दिए गए हैं। लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) बनवा चुके लोगों के स्थाई ड्राइविंग आवेदन पर उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा।
 | 
UP NEWS: 8 जून से शुरू होंगा ड्राइविंग लाइसेंस बनने का कार्य, अभी सिर्फ इन लोगों के ही बनेंगे लाइसेंस

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बंद कार्यों को 8 जून से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Center) ने परिवहन विभाग के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर में कई बदलाव कर दिए गए हैं। लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) बनवा चुके लोगों के स्थाई ड्राइविंग आवेदन पर उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा।
UP NEWS: 8 जून से शुरू होंगा ड्राइविंग लाइसेंस बनने का कार्य, अभी सिर्फ इन लोगों के ही बनेंगे लाइसेंसआरटीओ कार्यालय (RTO Office) में भीड़ न हो उसके लिए कुछ आवेदकों को ही बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस की वैधता (Validity) है उन्हें दूसरे चरण में बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों की लर्निंग लाइसेंस की वैधता एक फरवरी के बाद खत्म हो रही थी, उनकी वैधता को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। ऐसे आवेदकों के स्थाई डीएल (Permanent DL) आवेदन 30 जून के बाद ही लिए जाएंगे।