UP News: यूपी में बनेंगे अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स, करीब एक करोड़ गरीबों को मिलेगा लाभ

यूपी में लगभग 25 लाख प्रवासी श्रमिक (migrant labours) वापस आ चुके हैं, जिनमें अभी 5 लाख और प्रवासी श्रमिकों के आने की संभावना है। तो ऐसे में सरकार द्वारा प्रस्तावित अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स स्कीम से यूपी को मलिन बस्ती और अवैध कॉलोनियों से राहत दी जा सकती है। इस योजना को देखते हुए
 | 
UP News: यूपी में बनेंगे अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स, करीब एक करोड़ गरीबों को मिलेगा लाभ

यूपी में लगभग 25 लाख प्रवासी श्रमिक (migrant labours) वापस आ चुके हैं, जिनमें अभी 5 लाख और प्रवासी श्रमिकों के आने की संभावना है। तो ऐसे में सरकार द्वारा प्रस्तावित अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स स्कीम से यूपी को मलिन बस्ती और अवैध कॉलोनियों से राहत दी जा सकती है। इस योजना को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्धन छात्र (poor students), पटरी दुकानदार सहित औद्योगिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत शहरी गरीबों को योजना की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
UP News: यूपी में बनेंगे अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स, करीब एक करोड़ गरीबों को मिलेगा लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था में श्रमिक, कामगार व शहरी निर्धन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस योजना से मलिन बस्तियों (slum colonies) और अवैध कालोनियों की समस्या का समाधान होगा। इस योजना के तहत आवासों के लिए भूमि चिह्नित करते हुए योजना के लिए तेजी से काम करें।

अनुमान है कि इससे करें प्रदेशभर के एक करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा। इसलिए मुख्यमंत्री ने इन कंपलेक्स का स्ट्रक्चर ऐसा बनाने के लिए कहा कि भवनों के ग्राउंड फ्लोर (ground floor) को छोड़कर प्रथम, द्वितीय व अन्य तल पर अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (affordable rental housing complex) बनाने पर विचार किया जा सकता है। स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए योजना का प्रस्ताव तैयार करें।