UP NEWS: यूपी पुलिस हेल्‍पलाइन सेवा 112 को कोरोना के कारण 48 घंटे के लिए किया गया बंद, मदद के लिए यहां करें संपर्क

उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 (Emergency service 112) को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। जरूरतमंद नागरिक 112 की सेवा न मिलने पर 1073 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। 112 के मुख्यालय में काम करने वाले पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने के बाद यह कदम
 | 
UP NEWS: यूपी पुलिस हेल्‍पलाइन सेवा 112 को कोरोना के कारण 48 घंटे के लिए किया गया बंद, मदद के लिए यहां करें संपर्क

उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 (Emergency service 112) को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। जरूरतमंद नागरिक 112 की सेवा न मिलने पर 1073 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। 112 के मुख्यालय में काम करने वाले पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस दौरान वर्क फ्रॉम होम (Work from home) और प्रयागराज केंद्र कॉल सेंटर की मदद से आपात सेवाएं जारी रखी जाएंगी।
UP NEWS: यूपी पुलिस हेल्‍पलाइन सेवा 112 को कोरोना के कारण 48 घंटे के लिए किया गया बंद, मदद के लिए यहां करें संपर्कजरूरतमंद व्हाट्सएप हेल्‍पलाइन नंबर (Whatsapp helpline number) 7570000100 और 7233000100 पर भी मैसेज भेजकर नागरिक पुलिस की मदद ले सकेंगे। एडीजी 122 असीम अरुण ने बताया कि पुलिस 112 टि्वटर व फेसबुक के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) पर एक्टिव  रहेगी।

http://www.narayan98.co.in/

UP NEWS: यूपी पुलिस हेल्‍पलाइन सेवा 112 को कोरोना के कारण 48 घंटे के लिए किया गया बंद, मदद के लिए यहां करें संपर्क

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

उन्होंने बताया कि कर्मचारी शनिवार की दोपहर की शिफ्ट पूरी करके कर्मचारी कार्यालय से घर जाएंगे। इसके बाद मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करके सेनेटाइज (Sanitize) किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 112 के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी तकनीकी टीम के सदस्य हैं जो सर्वर एरिया (Server area) में काम करते हैं। संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करके उनका भी टेस्ट कराया जाएगा।