UP NEWS: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का प्लान, आप भी जान लें

लॉकडाउन (lockdown) के कारण प्रदेश की खराब हुई स्थिति को योगी सरकार सुधारने की पूरी...
 | 
UP NEWS: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का प्लान, आप भी जान लें

लॉकडाउन (lockdown) के कारण प्रदेश की खराब हुई स्थिति को योगी सरकार सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है। यूपी सरकार अब युवा उद्यमी (young entrepreneurs) की फौज खड़ी करने की तैयारी में है।
UP NEWS: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का प्लान, आप भी जान लें
सरकार का फोकस (focus) अब नौजवानों को जॉब सीकर (job seeker) नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर (job provider) बनाना है। योगी सरकार ने इसके लिए योजना भी तैयार कर ली है। इसके तहत सरकार की योजना है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में स्टार्टअप (startup) को नए विषय के तौर पर जोड़ा जाए।

अपने इस सपने को सच करने के लिए सरकार खुद छात्रों को उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सरकार की योजना यह है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट (graduate & post graduate) के फाइनल इयर (final year) में स्टूडेंट को एक साल की स्टडी लीव (study leave) दी जाए। ताकि स्टडी लीव के दौरान स्टूडेंट इंटर्नशिप कर सकें। इंटर्नशिप (internship) के दौरान स्टूडेंट्स को प्रतिमाह 2500 का भत्ता भी मिलेगा। इन छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क (project work) पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनेगा।