UP NEWS: मैनुअल चालान पूरी तरह बंद कर शुरू होगी यह व्यवस्था, जानें लागू होने की तारीख

अब से यातायात के नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करने वाले वाहनों का केवल ई-चालान (E-challan,) किया जाएगा। वहीं मैनुअल चालान की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इस माह की 15 तारीख से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी। प्रदेश के 10 जिलों में ई-चालान व्यवस्था का सफल
 | 
UP NEWS: मैनुअल चालान पूरी तरह बंद कर शुरू होगी यह व्यवस्था, जानें लागू होने की तारीख

अब से यातायात के नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करने वाले वाहनों का केवल ई-चालान (E-challan,) किया जाएगा। वहीं मैनुअल चालान की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इस माह की 15 तारीख से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी।
UP NEWS: मैनुअल चालान पूरी तरह बंद कर शुरू होगी यह व्यवस्था, जानें लागू होने की तारीख
प्रदेश के 10 जिलों में ई-चालान व्यवस्था का सफल संचालन (Operations) होने के बाद यातायात निदेशालय ने इसे पूरी तरह लागू करने का फैसला किया है। आईजी ट्रेफिक ने बताया कि जिस भी वाहन का ही ई-चालन किया जाता है, उस वाहन के मालिक के मोबाइल पर तत्काल स्वचालित एसएमएस (Automated sms) के जरिए सूचना पहुंच जाती है। अब से यातायात पुलिस और नागरिक पुलिस केवल ई-चालान जारी करेगी।