UP NEWS: पावर कॉरपोरेशन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज मीटर की जगह लगेंगे स्मार्ट मीटर

भारत और चीन (India and China) के बीच हुए सीमा के विवाद के बाद लोगों में चीन के प्रति गुस्सा भड़क रहा है। लोग चीनी सामान का बहिष्कार (boycott) कर रहे हैं। इसी कड़ी में पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) ने भी चाइनीज मीटर (Chinese metre) हटाने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम (Online billing
 | 
UP NEWS: पावर कॉरपोरेशन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज मीटर की जगह लगेंगे स्मार्ट मीटर

भारत और चीन (India and China) के बीच हुए सीमा के विवाद के बाद लोगों में चीन के प्रति गुस्सा भड़क रहा है। लोग चीनी सामान का बहिष्कार (boycott) कर रहे हैं। इसी कड़ी में पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) ने भी चाइनीज मीटर (Chinese metre) हटाने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम (Online billing system) के जरिए मीटर नंबर से उपभोक्ताओं के कनेक्शन व क्षेत्र चिन्हित करके चाइनीज मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर (Smart metre) लगाए जाएंगे।

UP NEWS: पावर कॉरपोरेशन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज मीटर की जगह लगेंगे स्मार्ट मीटरपावर कॉरपोरेशन के एमडी (Power Corporation’s MD) ने चाइनीज उपकरणों का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर से वंचित 1.50 लाख कनेक्शनों (Connections) में से 10 प्रतिशत कनेक्शन पर लगे 15 हजार चाइनीज मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) हो जाने के कारण इस योजना पर अमल नहीं हो पाया था। सीमा विवाद के बाद चीन के प्रति बढ़ते आक्रोश को देखते हुए चाइनीज मीटर को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

UP NEWS: पावर कॉरपोरेशन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज मीटर की जगह लगेंगे स्मार्ट मीटर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8