UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को देगी एक हजार की तीसरी किस्त, श्रम विभाग भेज रहा है प्रस्ताव

सरकार ने यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UP Bhawan and other construction workers welfare board) के तहत 20 लाख 35 हजार में से लगभग 19 लाख श्रमिकों (Laborer) के खातों में उनके परिवार के जीवन यापन के लिए एक हजार रुपये उनके खाते में भिजवाए थे। लेकिन लगभग 1 लाख 35 हजार
 | 
UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को देगी एक हजार की तीसरी किस्त, श्रम विभाग भेज रहा है प्रस्ताव

सरकार ने यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UP Bhawan and other construction workers welfare board) के तहत 20 लाख 35 हजार में से लगभग 19 लाख श्रमिकों (Laborer) के खातों में उनके परिवार के जीवन यापन के लिए एक हजार रुपये उनके खाते में भिजवाए थे। लेकिन लगभग 1 लाख 35 हजार श्रमिकों के खाते (Account) विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं मिल पाए हैं।

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को देगी एक हजार की तीसरी किस्त, श्रम विभाग भेज रहा है प्रस्तावसरकार (Government) के निर्देश पर श्रम विभाग (Labour Department) श्रमिकों को तीसरी किस्त देने के लिए प्रस्ताव भेज रहा है। यूपी सरकार (UP Government) ने फैसला किया था कि आपदा राहत सहायता योजना के तहत लॉकडाउन (Lockdown) के समय में 3 महीने लगातार 1000-1000 रुपये श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे। लॉकडाउन खुल जाने के बाद भी सरकार का मानना है कि श्रमिकों को अभी भवन निर्माण से जुड़े कार्य नहीं मिल पा रहे हैं, इसी कारण श्रमिकों के परिवार के भरण-पोषण के लिए एक हजार रूपये दिए जाना जरूरी है।

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को देगी एक हजार की तीसरी किस्त, श्रम विभाग भेज रहा है प्रस्ताव

http://www.narayan98.co.in/